लेखनी कविता -13-Feb-2022
✍🏻🙏 विदाई 🙏✍🏻
मै तुमको,
अलविदा कहूं,
या विदा कहूं,
तुम जा रही हो,
मुझे छोड़कर,
एक प्यार भरे
मासुम सफर पर,
हसीन हमसफर के साथ
खुशियों के चमन में ,
उज्जवल भविष्य की डगर पर
जहां तन-मन का मधुर मिलन
एक नये संगीत को जन्म देता है ,
हम अपने हृदय से
तुम्हारे भावी जीवन की
सफलताओं की ,
और.......,
शुभकामनाओं के साथ
हर्ष भरे आंसुओं से
विदा कहेगें ,
अलविदा नहीं
इस विश्वास के साथ
तुम भी हमें
अलविदा नहीं कहोगी
विदा !! विदा !! विदा !!
चेतन दास वैष्णव